Moto X50 Ultra: भारत में मोटोरोला के स्मार्टफोन का डिमांड काफी ज्यादा है। मोटोरोला के फोन भारत में काफी पॉपुलर है। वहीं कंपनी ने हाल ही में Moto Edge 50 Ultra को लॉन्च किया था। इस फोन में कई तगड़े फीचर्स शामिल होंगे। इस फोन को कंपनी ने पहले चीन में लॉन्च करने का फैसला किया था।
Motorola की इस फोन Moto X50 Ultra में कई तगड़े फीचर्स हैं। Moto Edge 50 Ultra की डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है। इस फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है। Moto Edge 50 Ultra में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। चीन में फोन के लॉन्च के बाद से ही इस फोन की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं Moto Edge 50 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में:
Motorola X50 Ultra गीकबेंच लिस्टिंग
नए मोटोरोला डिवाइस को गीकबेंच प्लेटफार्म पर मॉडल नंबर XT 2401-2 के साथ माय स्मार्ट प्राइस ने स्पॉट किया है। जिसे Motorola X50 Ultra बताया गया है।
मोबाइल ने गीकबेंच 6.2.0 बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल-कोर राउंड में 1946 अंक और मल्टी-कोर राउंड में 5128 अंक हासिल किए हैं।
मोटोरोला X50 अल्ट्रा गीकबेंच लिस्टिंग में 1 + 3 + 4 कोर के साथ 3.01GHz पीक फ्रीक्वेंसी वाले ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाला बताया गया है। इसमें एड्रेनो 735 GPU की डिटेल भी है।
ऊपर बताई गई जानकारी से लगभग तय है कि मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है।
मोटोरोला एक्स50 अल्ट्रा गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि इसमें 12GB तक रैम होगी।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन को Android 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।
Moto X50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (TENAA लिस्टिंग)
Moto X50 Ultra में 6.7-इंच की 10-बिट OLED डिस्प्ले है। ये स्क्रीन 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3 पर काम करता है और ये एक 4nm प्रोसेस बेस्ड चिपसेट है। इसके साथ फ़ोन में 16GB तक की LPDDR5X रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज मौजूद है।
इसके अलावा ये प्रीमियम स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है और कीमतों को देखते हुए ये कैमरा सेटअप अच्छा है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मल्टी-डायरेक्शनल PDAF, लेज़र ऑटो फोकस, और OIS के साथ आएगा। दूसरा 64MP का टेलीफ़ोटो सेंसर है, जो f/2.4 अपर्चर, PDAF, OIS, और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा। इसके अलावा रियर पैनल पर एक और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है, जिसमें Samsung JN1 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। Motorola के इस नए हैंडसेट से सेल्फी लेने के लिए भी आप 50MP ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- डिस्प्ले: Moto X50 Ultra फोन में 2712 X 1220 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
- स्टोरेज: फोन कई वैरियंट में उपलब्ध हो सकता है। जिसमें 8GB,12GB, 16GB, 18GB रैम के साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
- बैटरी: लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में 4,365mAh की बैटरी होगी लेकिन इसे 4,500mAh की बैटरी के तौर पर लाया जा सकता है। इसके साथ 3C लिस्टिंग के अनुसार मोटो एक्स50 अल्ट्रा में 125W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
- प्रोसेसर: TENAA लिस्टिंग में चिपसेट की डिटेल नहीं है लेकिन यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 के साथ आ सकता है।
कैमरा: रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का सेकेंडरी लेंस और 64MP का तीसरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
Moto X50 Ultra की कीमत
इस स्मार्टफोन को चीन में 3999 युआन (लगभग 46,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसका 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट 4299 युआन (लगभग 50,000 रुपए) में आता है। जबकि, इसके 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4699 युआन (लगभग 54,000 रुपए) रखी गई है।