Huawei Enjoy 70 स्पेसिफिकेशन्स and price

चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Huawei ने Huawei Enjoy 70 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका डिजाइन इस वर्ष मार्च में पेश की गई Huawei P60 सीरीज के समान है। इस सीरीज में P60, P60 Pro और P60 Art शामिल थे। Enjoy 70 में ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है। इसकी 6,000 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें Enjoy X बटन है जो सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली नौ एप्लिकेशंस को एक जगह लाता है और इसे यूजर अपनी पसंद से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

इस स्मार्टफोन को 8 GB + 128 GB और 8 GB + 256 GB के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। इनके प्राइस क्रमशः CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) और CNY 1,399 (लगभग 16,300 रुपये) हैं। चीन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन को Snowy White, Emerald Green और Obsidian Black कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके लिए ऑर्डर देने वाले शुरुआती 500 कस्टमर्स को मुफ्त Huawei AI Speaker 2e दिया जाएगा।

Huawei Enjoy 70s स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Enjoy 70s स्मार्ट फोन में 6.75 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को नजर आ जाती है, जो इस फोन में एचडी प्लस रेजुलेशन के साथ वाटर ड्रॉफ नाच के साथ फोन में 90Hz तक का रिफ्रेश रेट नजर आ जाता है,वही फोन में kirin 710A का प्रोसेसर और फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी ऑप्शन के साथ इंटरनल स्टोरेज देखने को नजर आ सकता है।

यह फोन हारमनी ओएस 4 पर रन करता है और साइड-फेसिंग फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की खूबी से पैक है। जैसाकि हमने बताया Huawei Enjoy 70s में Kirin 710A प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 8 जीबी रैम है। स्‍टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी है। एसडी कार्ड के लिए डेडिकेटेड स्‍लॉट इस फोन में नहीं है।

स्क्रीन: Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन IPS LCD पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

 

परफॉर्मेंस: यह हुआवई फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HarmonyOS 4 पर चलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 610 जीपीयू मौजूद है ।

 

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए हुआवई एन्जॉय 70एस डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP macro लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 8MP Front कैमरा सपोर्ट करता है।

सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट मिलता है। फोन में एक फिजिकल “एन्जॉय एक्स” बटन है, जिसका उपयोग ज्यादा यूज किए जाने वाले नौ ऐप्स के ग्रिड को देखने के लिए किया जा सकता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए Huawei Enjoy 70s स्मार्टफोन को तगड़ी 6,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 22.5W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

 

अन्य फीचर्स: हुआवई एन्जॉय 70एस 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस मोबाइल में 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। वहीं सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

Huawei Enjoy 70 Pro की कीमत

 

Huawei Enjoy 70 Pro ब्रांड ने दो स्टोरेज ऑप्शन में चीन में पेश किया है।

फोन के 8जीबी रैम +128 स्टोरेज की कीमत 1,449 युआन करीब 17,208 रुपये है।

मोबाइल का 8जीबी रैम +256 स्टोरेज मॉडल 1,649 युआन लगभग 19,583 रुपये का है।

कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ओब्सीडियन ब्लैक, स्नोई व्हाइट और एमराल्ड ग्रीन जैसे तीन कलर में लॉन्च हुआ है।

Leave a Comment