Moto Razr 50 के बारे मे खास बाते।

मोटोरोला अपने नई फ्लिप फोन सीरीज Moto Razr 50 को लॉन्च करने वाला है। कुछ दिन पहले मोटो रेजर 50 और रेजर 50 अल्ट्रा के डिजाइन रेंडर लीक हुए थे। कंपनी ने इन फोन्स की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच नई सीरीज का बेस वेरिएंट यानी रेजर 50 चीन की TENAA सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। मोटोरोला के इस फोन का मॉडल नंबर XT2453-2 है। TENAA सर्टिफिकेशन पर फोन के डिजाइन को शोकेस किया गया है।

  1. Motorola Razr 50 Ultra क्या आप भी नया फ्लिप फ़ोन लेने की सोच रहे हो,Recently मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन Market में ला रहा है.जिसका नाम Motorola Razr 50 Ultra है, इसके लीक रुमर्स सामने आ गये है, बताया जा रहा है की इसमें 12GB रैम और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी Camera, 165 Hz रिफ्रेश रेट और  कई कमाल के आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे, नीचे दिये गये सभी संभावित फ़ीचर्स हैं जो एक Motorola Razr 50 Ultra Smartphone में शामिल हो सकते हैं।

Motorola Razr 50 5G, Razr 50 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

बात करें Motorola Razr 50 Ultra Specification की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा,यह Mobiles Phones बहुत सारे कलर Opctions के साथ आएगा, जिसमे Infinite Black, Glacier Blue, Peach Fuzz और Viva Magenta कलर शामिल है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 50MP प्राइमरी Camera, 165 Hz रिफ्रेश रेट और कई कमाल के आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे, नीचे दिये गये सभी संभावित फ़ीचर्स हैं जो एक Motorola Razr 50 Ultra Smartphone में शामिल हो सकते हैं ।

डिस्प्ले: Motorola Razr 50 5G और Razr 50 Ultra 5G स्मार्टफोन में FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफाइड और SGS लो मोशन ब्लर सर्टिफाइड तकनीक के साथ 6.9 इंच प्राइमरी स्क्रीन मिल सकती है। कवर स्क्रीन की बात करें तो रेजर 50 में 3.63-इंच और रेजर 50 अल्ट्रा 4-इंच pOLED FHD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जा सकता है।
प्रोसेसर: Motorola Razr 50 5G में MediaTek Dimensity 7300X और Razr 50 Ultra 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट हो सकता है।
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में Motorola Razr 50 5G में 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज और Motorola Razr 50 Ultra 5G में 12GB RAM+ 512GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
कैमरा: मोटोरोला रेजर 50 5G को 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जबकि रेजर 50 अल्ट्रा में 50MP के बड़े सेकेंडरी कैमरे के अलावा समान कैमरा सेटअप मिल सकता है।
बैटरी: मोटोरोला रेजर 50 में 4,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। वहीं, रेजर 50 अल्ट्रा में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Motorola Razr 50 Ultra Price in India:

इस Artical में हम बात करेंगे Motorola Razr 50 Ultra की तो लीक हुवे जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह Mobile Phones भारतीय बाज़ार में दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा, उसकी Price भी अलग-अलग होंगी, इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत ₹89,990 से शुरू हो जाएगी । इसी तरह, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को ₹92,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया हैं.

Motorola Razr 50 Ultra Launch Date in India:

आपको बताये Motorola Razr 50 Ultra Launch Date in India के बारे में कोई Official Notification अभी तक कंपनी द्वारा नहीं दी गई है, हालांकि, इस फ़ोन को गूगल प्ले कंसोल साइट पर देखा गया है, और टेक्नोलॉजी पोर्टल्स का दावा है कि यह फ़ोन भारत में मई 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा.

हमने इस आर्टिकल में Motrola Razr 50 Ultra Price in India और उसके Specification की सारी जानकारी दी गयी है, अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने Social Media अकाउंट पर भी शेयर करें।

Leave a Comment