OnePlus Nord CE 4 Lite कम बजट मे शानदार फोन।

वनप्लस को लेकर चर्चा है कि कंपनी बेहद जल्द अपनी ‘नोर्ड’ सीरीज का विस्तार करते हुए इंडिया में OnePlus Nord CE 4 Lite लॉन्च करने वाली है। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी तक इस मोबाइल से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आज चीन में OPPO K12x लॉन्च होने के बाद टेक जगत में सुगबुहागट हो रही है कि यही ओपो मोबाइल भारत में वनप्लस स्मार्टफोन बनकर आएगा।
8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ launch हुआ OnePlus Nord CE 4 Lite का धांसू smartphone.जल्द ही आपके बजट से थोड़ा कम और आपके लिए खुशखबरी लेकर आ रहा OnePlus Nord CE 4 Lite smartphone जो आपके बजट में फिट आएगा। ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में नजर आएगा।
OnePlus Nord CE 4 Lite smartphone में आपको मल्टीटास्किंग करते हो तो फिर हाई-ग्राफिक्स वाले गेम्स खेलना भी पसंद करते होंगे। OnePlus Nord CE 4 Lite में MediaTek Dimensity 8000 प्रोसेसर भी दिया जायेगा। जो लेटेस्ट Android 13 वर्जन पर चलेगा।

OnePlus Nord CE 4 Lite Launch Date in India

बात करें OnePlus Nord CE 4 Lite Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है, जबकि इसके लीक्स लगातार सामने आ रहे है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो यह फ़ोन भारत में मई 2024 के तीसरे या चौथे सप्ताह में लांच होगा ।

OnePlus Nord CE 4 Lite की स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के अनुमानित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है, जोकि FHD+ रेजॉलूशन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ऑफर कर सकता है। कहा जाता है कि फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। उसके साथ 8GB और 12GB रैम मिलेगी। स्‍टोरेज अधिकतम 256 जीबी होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें मेन सेंसर 50 एमपी का होगा। सेल्‍फी कैमरा 16 एमपी हो सकता है। यह 5500 एमएएच बैटरी के साथ आएगा और 33 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
स्क्रीन : चीन में ओपो के12एक्स 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह OLED स्क्रीन है जिसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट व 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। OnePlus Nord CE 4 Lite में भी यही मिल सकती है।

प्रोसेसर : ओपो के12एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। हमें उम्मीद है वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट में Snapdragon 6 Gen 1 मिल सकता है।

मैमोरी : चीन में यह ओपो मोबाइल तीन वेरिएंट्स में आया है जिसके सबसे बड़े मॉडल में 12GB RAM + 512GB स्टोेरेज दी गई है। उम्मीद कर सकते हैं कि वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट भी 12जीबी रैम व 512जीबी मैमोरी पर लॉन्च होगा। फोन में 1TB मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिल सकता है।

कैमरा : OPPO K12x डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP depth सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट पर 16MP Selfie कैमरा मिलता है। हो सकता है कि OnePlus Nord CE 4 Lite का कैमरा भी ऐसा ही होगा।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए ओपो के12एक्स स्मार्टफोन 5,500mAh बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है। यही स्पेसिफिकेशन्स इंडिया में लॉन्च होने वाले वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट में भी मिल सकती है।

OnePlus Nord CE 4 5G कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत 27,000 से लेकर 30,000 रुपये तक तय की जा सकती है। इसमें 3 महीने की फ्री वारंटी लाभ दिए जाने की भी बात कही जा रही है। यह वारंटी फोन खरीदने के 3 महीने के अंदर पूर्ण कवरेज ऑफर करती है।

Leave a Comment