OnePlus 13 जल्दी ही इंडिया मे लौंच होने वाला है|

OnePlus 13- चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने इस साल जनवरी में अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 लॉन्च किया था. इस फोन में प्रीमियम कैमरा दिया गया है.

OnePlus 12 को चीन में दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और अब, इसके सक्सेसर OnePlus 13 से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, OnePlus 13 में कई महत्वपूर्ण कैमरा अपग्रेड्स मिलेंगे.

डिजाइन के मामले में भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. OnePlus 13 में कई रोमांचक फीचर्स और बेहतरीन कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है.

OnePlus Club द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, नए डिवाइस में कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन बदलेगा और परफॉर्मेंस में भी सुधार होगा.
OnePlus 13 के फीचर्स (Oneplus 13 Features):

OnePlus 13 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने कुछ ही महीने पहले अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को भी लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी OnePlus 13 को लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस अपने अगले फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले और कैमरा सेटअप में भी बदलाव नजर आएंगे। दरअसल OnePlus 13 के कैमरा डिजाइन में बड़े बदलाव की जानकारी OnePlus Club ने दी है। लीक वनप्लस अपने अगले फोन में कैमरा मॉड्यूल को सर्किल से बदलकर वर्टिकल कर सकती है।

यह उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 13 में बेहतर क्वालिटी वाली तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए नए सेंसर और लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा, नए कैमरा सॉफ्टवेयर फीचर्स भी मिल सकते हैं, जैसे कि नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड और अल्ट्रा-वाइड मोड में सुधार.
वनप्लस अपने अपकमिंग नए फ्लैगशिप फोन में माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कर सकती है। बता दें फोन चारों ओर से कर्व्ड होगा और लगभग बिल्कुल बेजल-लेस होगा। इस डिस्प्ले को माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले कहते हैं। बता दें OnePlus 13 में इसी क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बार यूजर्स को नई सीरीज में वर्टिकल शेप में कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर भी दिए जाएंगे। वहीं अपकमिंग सीरीज में भी यूजर्स को Hasselblad ब्रैंडिंग के साथ कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में लेजर ऑटोफोकस का फीचर भी मिलेगा। इस फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन भी कमाल के हैं।

OnePlus 13 5G Smartphone Battery:

अगर आप भी 5g smartphone को लंबे टाइम तक यूज करते है। अगर आपके पास एक अच्छी बैटरी वाला 5g smartphone होना बहुत ही जरुरी हो चूका है। वनप्लस 13 smartphone में 5500 mAh की अच्छी क्षमता वाली बैटरी भी दी जाएगी।100W फास्ट चार्जिंग के साथ 8 जनरेशन और 4 प्रोसेसर वाला वनप्लस 13 5g Smartphone

OnePlus 13 5G Smartphone Camera:

OnePlus 13 5g smartphone में पीछे 3 कैमरा जिसमें से एक 200 Megapixel कैमरा भी होगा।जो देश में पेश हो सकता है। ये कैमरा आपको बहुत ही अच्छी क्वालिटी के फोटो और वीडियो लेने में भी सहायता करेगा। जिसमे आपको 48 Megapixel का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया जायेगा।100W फास्ट चार्जिंग के साथ 8 जनरेशन और 4 प्रोसेसर वाला OnePlus 13 5g smartphone

OnePlus 13 5G Smartphone Price:

आज के टाइम में OnePlus smartphone ने कंपनी की ओर से OnePlus 13 smartphone की कीमत के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित 5g phone की शुरुआती कीमत लगभग ₹64,999-70000 के बिच में भारत में हो सकती है।

OnePlus 13 RAM & Storage

oneplus  के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रकने के लिए इसमें 12GB RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देकने को नहीं मिलेगा.

OnePlus 13 Launch Date in India

बात करें Oneplus 13 Launch Date in India के बारे में तो कंपनी के द्वारा अभी तक कोई खास आधिकारिक सुचना नहीं डिगै है, जबकि इसकी Specifications की लक्स लगातार सामने आरही है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स की माने तो ये फ़ोन भारत में 2024 October को लांच होगा.

Leave a Comment